बूथों का किया निरीक्षण,बीएलओ कार्य में लापरवाही न बरतें : प्रज्ञा
बरेली : लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ ही दिनों का समय बचा है। गुरुवार को मीरगंज तहसीलदार ने देहात क्षेत्र के मतदान बूथों का निरीक्षण कर मतदाता सूचियों का पुनर्निरीक्षण कर रही बीएलओ के कार्य की जांच की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने व मृतकों के नाम विलोपित किए जाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएलओ को चेतावनी दी। कहा सर्वे रजिस्टर जरूर तैयार करें इस बीच उन्होंने सर्वे रजिस्टर भी देखा।
18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक युवतियों के नये वोट और मतदाता पहचान पत्र बनाये जा रहे हैं। प्रत्येक बूथ पर बीएलओ को तैनात किया है।तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा कानूनगो के साथ ग्राम पंचायत चुरई दलपतपुर के बूथों पर जाकर बीएलओ के काम की जांच की और दिशा निर्देश भी दिये। सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे रैंप, शौचालय, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधा के बारे में देखा।
निर्वाचन कार्य में बीएलओ द्वारा लापरवाही नहीं होना चाहिए। बीएलओ सर्वे रजिस्टर पर पूरा ब्यौरा तैयार करें। सर्वे रजिस्टर से भी पता चल सकेगा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के कितने लोगों के वोट बनने हैं।