इस्लामनगर। गुरुवार को क्षेत्र के गांव भवानीपुर नगला के प्राथमिक विद्यालय पर महा निदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशक राज्य परियोजना लखनऊ के निर्देश अनुसार निपुण भारत मिशन की प्राप्ति हेतु शिक्षा चौपाल का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षा में किया गया। चौपाल में उपस्थित समस्त ए0 आर0 पी0 ने शासन की लाभप्रद शिक्षा नीति डी0 वी0 टी0 नामांकन वृद्धि एवं निपुण लक्ष्य प्राप्त हेतु सफल क्रियावन पर सभी माता-पिता संरक्षण के बीच बढ़-चढ़कर कर हकदारी व जिम्मेदारी से परिचित कराया चौपाल में उपस्थित सभी स्कूल शिक्षक और ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों का स्कूल के बच्चो ने स्वागत किया। कई छात्रों ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही नाटक मंचन किया अंत में संचालन कर रहे शंखपति प्राथमिक अध्यापक ने उपस्थित सभी गणमन्या प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान सभी निपुण छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त एआरपी गुरु जन के द्वारा पुरस्कार वितरण हुआ। इस मौके पर ग्राम प्रधान कन्यवाती, संजय सागर, अतुल जैन, हरपाल सिंह, तृप्ति जैन हरेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह, अनुज कुमार, दुष्यंत कुमार, नरेश शर्मा, श्यामलाल, अरविंद, जुबेर, विजय प्रकाश, रोहित समेत आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट रंजीत कुमार