सम्भल। सदर कोतवाली पुलिस को सफलता उसे समय हत्थे लगी जब जनपद हाथरस थाना क्षेत्र सादाबाद से धोखाधड़ी तथा चोरी कर ट्रक कंटेनर में भरी 41 नई मोटरसाइकिलों तथा ऐसे सीरीज सामान सहित संभल कोतवाली क्षेत्र की सीमा में आया पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत तथा अपर पुलिस
अधीक्षक श्रीश्चंद एवं क्षेत्राधिकार जितेंद्र कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सदर कोतवाली पुलिस फुल एक्शन मूड में चेकिंग कर चेकिंग अभियान चला रही थी तो इस दौरान संभल कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और
चोरी किए गए कंटेनर को मय सामान सहित कब्जे में ले लिया जिस सामान की कीमत 75 लाख रुपए बताई जा रही है थाना सदर कोतवाली पुलिस की जानकारी के अनुसार यह जनपद हाथरस थाना सादाबाद क्षेत्र के होटल पर खड़े कंटेनर को चोरी करके पंतनगर जनपद उधम सिंह नगर उत्तरांचल से बुरहानपुर इंदौर मध्य प्रदेश के लिए जा रहा था जिसमें पुलिस ने अभियुक्त राम अवतार उर्फ सागर राघव उर्फ जहरीला पुत्र अजय सिंह
निवासी ग्राम रून्सी थाना छतारी जनपद बुलंदशहर और गुड्डू पुत्र किरण पाल निवासी करकौरा थाना रजपुरा बिजेंद्र पुत्र गजराम सिंह निवासी ग्राम सिलहैरी थाना सहसवान बदायूं अवधेश पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम कासिमपुर लालरोई थाना जुनाबई संभल जगदीश पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम बैरपुर थाना जुनावई संभल जीतपाल पुत्र दफेदार ग्राम बैरपुर जुनाबई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इनके दो साथी भागने में
सफल रहे गिरफ्तारी टीम प्रभारी निरीक्षक ओंमकार सिंह नरेश कुमार विनोद कुमार मनोज कुमार जरीनुद्दीन तेज सिंह शुभम कुमार अंकित कुमार सौरभ कुमार लोकेंद्र कुमार आदि संभल पुलिस उपस्थित रही।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट