पुलिस ने सात लोगों पर किया मुकदमा दर्ज
उघैती। थाना क्षेत्र गांव करियामई के राजवीर सिंह पुत्र भगवन्त सिंह जीआरपी में दरोगा है उनकी तैनाती मैलानी में है उनकी बेटी कु सपना की शादी वजीरगंज के बघौल के रहने वाले विकास पुत्र प्रेमपाल से तय हुई वह आयकार विभाग में स्टोनो के पद पर तैनात है। उसकी पोस्टिंग केरल के कोची में है। 8 जुलाई 2022 को सपना और विकास की इंगेजमेंट हुई थी। उसके करीब 1 साल बाद 22 अप्रैल 2023 को शादी थी लेकिन इसके 20 दिन पहले लड़के ने शादी से इंकार कर दिया इसके बाद से सपना डिप्रेशन में थी शादी टूटने के 4 महीने बाद पंखे पर लटक कर अपनी जान दे दी परिजनों को जैसे ही पता चला हांकर मच गई। जगबीर सिंह से प्रेमपाल पुत्र छबिलाल ने 30 लाख की पूरी शादी तय की थी सपना के पिता जगबीर सिंह बिटिया की खुशी को लेकर 30 लाख शादी में खर्च करने के लिए राजी हो गए और 22 अप्रैल 2023 को शादी की तारीख तय हो गई दोनों परिवार बहुत खुश थे मां-बाप इसलिए खुश थे की बिटिया को अच्छा परिवार मिल रहा है। जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आई गई। वैसे ही विकास पुत्र प्रेमपाल प्रेमपाल पुत्र छविलाल देवबती पत्नी प्रेमपाल आकाश पुत्र प्रेमपाल नीलम पुत्री वेद प्रकाश प्रेमपाल द्वारा गोद ली गई पुत्री कुमारपाल पुत्र छविलाल लाखन पुत्र छबीलाल के दिमाग खराब होने लगे और शादी से 20 दिन पहले मना कर दिया। जब जगबीर सिंह ने पूछा और और परिजन मिन्नतें करने लगे शादी क्यों तोड़ रहे हो क्योंकि विकास के परिजनों की तरफ से बताया गया आयकर विभाग में इस्पेक्टर हो गया है लड़का और स्पेक्टर की शादी 60 लाख से कम नहीं होगी जिसमें 30 लाख नगद एक चार पहिया गाड़ी क्रेटा देनी होगी अगर इतना कुछ नहीं दोगे तो शादी नहीं हो पाएगी विकास के परिजन और विकास सपना को टॉर्चर करने लगे फोन के माध्यम से धमकियां देने लगे गाली गलौज करने लगे बार-बार कहते कि अब सपना तुम्हारी शादी हमारे यहां से नहीं हो सकती धमकियां और शादी टूटने के कारण सपना पूरी तरह से टूट चुकी थी। रात दिन रोती रहती थी खाना खाना छोड़ दिया था शादी टूटने का आगोश सपना बर्दाश्त नहीं कर पाई 13 अगस्त को घर पर सपना की मां नहीं थी वह चंदौसी दवाई लेने गई थी 13 अगस्त को सपना ने लगभग पांच वीडियो बनायी और उन वीडियो में अपने दिल का हाल बताया वीडियो में रोते हुए अपने मां बाप से माफी भी मांगी शादी टूटने का अफसोस बदनामी को लेकर भी बोलती नजर आई जब पूरी तरह से टूट गई तो सपना ने 13 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजन घर आए तो सपना को आवाज दी लेकिन सपना कहीं पर भी नजर नहीं आ रही थी सपना को एक पंखे पर लटका हुआ देखा पुलिस को सूचना दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सपना का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद परिजन सपना का शब गांव कारियामई उघैती थाना क्षेत्र लेकर आए और अंतिम संस्कार कर दिया सपना के पिता जगबीर सिंह ने सात लोगों के खिलाफ नाम दर्ज थाने में तहरीर दी पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ* विकास पुत्र प्रेमपाल प्रेमपाल पुत्र छबिलाल देववती पत्नी प्रेमपाल आकाश पुत्र प्रेमपाल नीलम पुत्री वेदप्रकाश कुंमारपाल पुत्र छबिलाल लाखन पुत्र छबिलाल मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट अकरम मलिक