कोटेदारों को आ रहे रोल का हो रहा घोटाला
इंजीनियर ने अपने घर में खोल रखा रखा है मशीन आई मरम्मत का कारखाना
बदायूं।जिले के कोटेदारों से राशन ई पास मशीन की रिपेयरिंग के नाम पर कोटेदारों से जमकर बसूली की जा रही है ।मझिया रोड पर एक इंजीनियर ने अपने घर में मरम्मत करने का कारखाना खोल रखा है ई पास मशीन का टेंडर एक कंपनी के नाम हुआ है नियम है कि प्रत्येक तहसील पर बैठकर राशन ई पास मशीन में आई खराबी को निशुल्क ठीक किया जाएगा या फिर मशीन में दिक्कत आने पर शिकायत आने पर इंजीनियर कोटेदार
के घर जाकर मशीन की खराबी को ठीक करेगा ।जिसके लिए कोटेदारों की सुविधा के लिए एक टोल-फ्री नम्बर भी जारी किया गया है मशीन आई खराबी को टोल फ्री पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है इसके बावजूद भी पूरे जिले के कोटेदारों को इंजीनियर द्वारा अपने घर पर बुलाकर रिपेयरिंग के नाम पर हर रोज उनसे मोटी रकम
बसूली जा रही है कोटेदार इस्लामनगर , बिल्सी,उझानी , उघैती , सलारपुर ब्लाक से पहुंच कर मशीनें ठीक करा रहे हैं कोटेदारों का कहना है चार चार हजार रुपए रिपेयरिंग के नाम पर लेने के बाद भी मशीनें ठीक से कार्य नहीं कर रही है । बैटरी के नाम पर भी तीन सौ रुपए से लेकर छः सौ रुपए लिए जाते हैं।
कोटेदारों को आने वाले मशीन रोल भी गबन किए जा रहे हैं कोटेदार निजी पैसे से रोल खरीद कर राशन वितरण कर रहे हैं ।