बदायूँ । आज 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुस्लिम पी.जी.कॉलेज ककराला,बदायूं में महाविद्यालय के प्रबंधक हाजी अजमल खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भाषण ,देश भक्ति गीत आदि के द्वारा इस महापर्व को मनाया गया,इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक हाजी अजमल खान ने कहा कि हमें आज ये याद रखने की आवश्यकता है कि हमारे देश की आज़ादी का मूल मंत्र

“इन्कलाब जिंदाबाद” था। हमें उन सभी संघर्ष करने वाले योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने अपने जीवन को ख़तरे में डालकर इस आज़ादी की प्राप्ति के लिए संघर्ष किया,आज के दिन को याद करके, हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए और एक सशक्त, समृद्ध और सामर्थ भारत की दिशा में प्रतिबद्ध रहना चाहिए।

हम सभी मिलकर एक समर्पित और महान भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएं और अपने देश को गर्वित और महान बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहें। इसी अवसर पर समाज कार्य के विभागाध्यक्ष श्री मोहम्मद शोएव ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की 15 अगस्त भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार है। स्वतंत्रता दिवस हमे इस बात बात की याद दिलाता है कि हमने कितनी कुर्बानियाँ देकर यह आजादी प्राप्त की है,

जिसकी रक्षा हमे हर कीमत पर करनी है। चाहे हमे इसके लिए अपने प्राणों का त्याग क्यों न करना पड़ें। इस प्रकार हम स्वतंत्रता दिवस के पर्व को पूर्ण उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाते है और राष्ट्र की स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रोशन परवीन एवं समस्त प्राध्यापकों द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किये गए।