“मेरी माटी, मेरा देश “कार्य योजना के तहत् संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में व ब्लॉक परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के कर कमलों द्वारा किया गया।गुलाब की गुलाबी पंखुड़ियां से सभी पर पुष्प वर्षा की गई।
विद्यार्थियों द्वारा निर्मित अमृत कलश के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने शासन द्वारा भेजे गए संदेश का वाचन किया साथ ही स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को इतिहास बताते हुए
देशभक्ति का जज्बा जगाने की बात कही। सहसवान वरिष्ठ भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव ने कहा -” आज के दिन शपथ लेनी चाहिए कि बेटियों को बचाने व पढ़ाने का कार्य हमें करना होगा ।साथ ही महाविद्यालय के रोड समस्या को शीघ्र ही निस्तारण कराने की बात कही व विद्यार्थियों व ग्राम वासियों के हितार्थ वाटलकूलर भी लगवाने की बात कही।
प्रतिभागियों में फरहा, रुवीना,तूबा अफरोज, शगुन,सादिक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सादिक ने ओजस्वी वाणी में भाषण दिया। माटी को नयन अमृत कलश तैयार करने वाले फरहा, नेहा,बंटी,शीतेश, श्याम बाबू, मोहम्मद साद,गौरव आदि को पुरस्कृत किया गया।
वालिंटियर में रहनुमा गुलफिंशां को पुरस्कृत किया गया।
डॉ सूर्य प्रताप गौतम ने अपने अंदाज में गाते हुए कहा – मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू।हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए । वहीं डॉ सुरजीत सिंह मौर्य ने काव्यात्मक अंदाज में कहा
-संचालन कर रही डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने काव्य रुप में कहा -” ‘चलिये ताना-बाना कुछ इस तरह बुनते हैं, शहीदों को नमन कर पुष्प गुच्छ चुनते हैं।
डॉ शुभ्रा शुक्ला के देशभक्ति गीत ने झूमने को मजबूर कर दिया।महाविद्यालय स्टाफ में डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ,डॉ शुभ्रा शुक्ला , डॉ पारुल अग्रवाल,डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ नीति सक्सेना,डॉ रजनी गुप्ता, डॉ आलोक दीक्षित,डॉ राजेश सिंह,डॉ टेकचंद, डॉ नवीन, कुमार, डॉ सूर्य प्रताप गौतम ,
डॉ मुरली धर मित्रा, मनोज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।जितेन्द्र कुमार , कमल सिंह,आशीष की सहभागिता रही।
जुनैद,रवि , मोहम्मद फैज, शिवशंकर,रूही,सबा,अनम, अंजलि,बंटी, क्षितिज,सादिक, फरहा, रुबीना, अदिति आदि ने सक्रियता के साथ सहभागिता की।