थानाध्यक्ष के इस सहरनीय कार्य को लेकर चारों तरफ हो रही है प्रशंसा

कादरचौक – थाना अध्यक्ष वेदपाल सिंह ने गरीब महिला की मदद करते हुए 5 हजार रुपए उसको दिए जिससे वह अपने पति का अंतिम संस्कार कर सकें इस कार्य को लेकर थाना कादरचौक की जनता थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह की चारों तरफ प्रशंसा कर रही है।
आपको बता दें कि दिन शनिवार की बीती रात को करीब 11:00 बजे टेंपो और ट्रैक्टर में एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें टेंपो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिस पर दुर्घटना की जगह से 100 मीटर की दूरी पर नेम सिंह पुत्र दौलत निवासी लभारी की मौत हो गई थी और सिमरा निवासी हाकिम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना की खबर मिलते ही थाना अध्यक्ष वेदपाल सिंह मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर देखा कि टेंपो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है मगर वहां पर नेमसिंह नहीं है पुलिस ने जब नेम सिंह को ढूंढा तो उसका सब घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर मिला पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया बताया गया कि मृतक नेम सिंह अपने दोस्त हाकिम सिंह के साथ अपने भाई जो दिल्ली से लौटकर गांव आ रहा था उसको लेने के लिए नौशेरा चौराहे पर जा रहा था तभी रास्ते में ग्राम निजामाबाद के पास टेंपो और ट्रैक्टर की आपस में टक्कर हो गई जिसमें नेम सिंह की मौत हो गई नेमसिंह के छह बच्चे हैं जिसमें नेम सिंह के चार लड़के और दो लड़कियां हैं जो अभी बहुत छोटे हैं नेम सिंह की स्थिति

हालत इतनी खराब थी कि उसकी बीवी के पास नेम सिंह के अंतिम संस्कार के लिए रूपए नहीं था जब यह बात थाना कादर चौक थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह को पता चली तो उन्होंने उसे महिला को थाने पर बुलाकर अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपए लिफाफे में रखकर मैं तक नेम सिंह की पत्नी को अपने पास से दिए जिससे मृतक नेम सिंह का अंतिम संस्कार हो सके नेम सिंह टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था छह बच्चों को देखते हुए थाना अध्यक्ष वेदपाल सिंह ने गरीब महिला की मदद की और आगे उसकी सहायता करने का भरोसा दिया जब यह बात क्षेत्र में पता चली तो क्षेत्र की जनता थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह के इस सहरनीय कार्य को लेकर चारों तरफ प्रशंसा कर रही है जनता थानाध्यक्ष को शुभकामनाएं और दुआ दे रही है।

रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह