सम्भल। हयातनगर थाना पुलिस ने
एक अभियुक्त को चोरी की स्कूटी बिना नम्बर तथा अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र तथा क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार के निर्देशन में कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल के निर्देशन में उ0नि0 रविन्द्र कुमार सिंह मय हमराह आकाश जुरैल दिनेश कुमार अरुण कुमार के देख रेख शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व रोकथाम जुर्म गश्त व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन अभियान चलाया जा रहा था जिसमें थाना हयात नगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी जिस दौरान मुखविर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अभियुक्त दानिश पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला पठानों वाला कस्बा व थाना हयातनगर जनपद सम्भल उम्र करीब 35 वर्ष को गैस गोदाम के ठीक आगे लगभग 50 मी० की दूरी पर से चोरी की स्कूटी गोल्डन कलर व बिना नम्बर एक अबोध तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर बरामद कर अभियुक्त को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल उ0नि0 रविन्द्र कुमार सिंह आकाश जुरैल दिनेश कुमार अरुण कुमार उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट