विद्यार्थी परिषद शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह तथा विवेक भारती जी के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

इसके बाद कार्यक्रम को आगाज दिया गया। कार्यक्रम में जूनियर तथा सीनियर श्रेणी से हेड बॉय तथा हेड गर्ल चुने गये तथा उन्हें बेज प्रदान किये गए ।

सीनियर श्रेणी में हेड वॉय अकर्नव मुंद्रा, कक्षा-11 (कामर्स वर्ग) तथा हेड गर्ल वैभवी भारद्वाज कक्षा-11(विज्ञान वर्ग) से चुने गये ।

जूनियर श्रेणी में हेड वॉय सत्यांश भारद्वाज कक्षा-5 तथा हेड गर्ल लवीजा जुबैर कक्षा-5 से चुने गए।

इसी के साथ कार्यक्रम मैं बहुत से रंगारंग कार्यक्रम गणेश वंदना, गीत नृत्य गायन वादन सभी विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये जिनको बहुत सराहा गया ।

मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह ने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत आवश्यक है। जिसके अंकुर छात्र जीवन में ही प्रस्फुटित होना बहुत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि संघर्ष का रास्ता बहुत ही कठिन है। परन्तु इसी राह पर चलते हुये हम अपने व्यक्तित्व को निखारते हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे पाण्डेय जी ने कहा कि ये नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राएँ हमारे देश का भविष्य है और बेहतर भविष्य के लिए अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठता, गरिमावान, कृतज्ञता बहुत आवश्यक है। जिससे आने वाला भविष्य उज्जवल हो।
इसी के साथ प्रधानाचार्या ने सभी नवनिर्वाचित छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई और कहा कि वे अपने पद की गरिमा, विद्यालय का मान-सम्मान, अनुशासन और गौरव को बढ़ाने के लिए सर्वदा प्रयासरत रहेंगे तथा अपने कर्तव्यों को पूर्ण रूप से सत्य निष्ठता के साथ निभायेंगे।

इस शुभ अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर विवेक भारती विद्यालय की मैनेजर ज्योति भारती उप प्रधानाचार्य राजीव सामन्तो आभिभावक, समस्त शिक्षक व शिक्षिकायें छात्र-छात्रायें आदि मौजूद रहे।