सहसवान। बताते चलें की कोतवाली सहसवान नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद निवासी पूर्व सभासद मोहम्मद आकिल लगभग 12 साल से चल रहे 302 के मुकदमे मेंअदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया जैसे ही उनके परिवार वालों को बाइज्ज़त बरी होने की खबर परिवार को मिली घर में खुशियां छा गई और लोग मुबारकबाद देने आना शुरू हो गये आपको बता दें करीब 12 वर्ष पूर्व मोहल्ले के ही एक लड़के का शव मोहिउद्दीनपुर के जंगल में मिला था उसके पिता ने 3 लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें मुहम्मद आकिल , मोहम्मद दानिश, प्यारे को

मुलजिम बनाया था जिसका मुकदमा लगभग बदायूं न्यायालय में 12 साल के करीब चला तमाम गवा सुबूत बयानों के आधार पर कल दिनांक 10/0 8 /2023 को अदालत ने तीनों लोगों को बाइज्ज़त बरी कर दिया सभासद मोहम्मद अकिले की तरफ से उनके मुकदमे में पैरवी एडवोकेट सैयद रोशन यासीन नकवी ने की बाइज्ज़त बरी होने के बाद सभासद जब अपने घर पहुंचे तो लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके घर लोगों का मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद