सम्भल । कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार द्वारा बताया गया कि प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है। जिसमें जनपद का लक्ष्य 24.47 लाख का है जिसमें से 22 जुलाई को जनपद में 20.69 लाख पौधों का रोपण किया गया तथा शेष 15 अगस्त को रोपित किए जाएंगे। पौधों की सुरक्षा एवं संरक्षण का कार्य भी संबंधित विभागों को देखना है। तथा दर्पण पोर्टल पर भी इसकी फीडिंग की जाएगी। गणना पंजिका को लेकर भी प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई। प्रत्येक माह वृक्षों की जीविता प्रतिशत को भी संकलित किया जाएगा। अंतर विभागीय जांच टीम नियुक्ति की जानकारी भी प्रदान की।
मुख्य विकास अधिकारी ने जियो टैगिंग को लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ जियो टैगिंग का कार्य भी पूर्ण किया जाए।
प्रभागीय वन विभाग अधिकारी द्वारा अमृत वाटिका के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी जिसमें देसी प्रजाति के 75 पौधे लगाए जाएंगे।
नंदनवन एवं ग्राम वन को लेकर भी जानकारी प्रदान की गई जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट