मुख्य मार्गों पर स्थित सामुदायिक शौचालय में रहे सफाई की उचित व्यवस्था सफाई कर्मी रहें तैनात…. मुख्य विकास अधिकारी
सम्भल।आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री जी कि विकास प्राथमिकताओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार ने विभिन्न विभागों की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए लंबित विद्युत बिल को लेकर संबंधित विभागों को भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश दिए एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में लंबित बिजली बिल का भुगतान शीघ्र ही करना सुनिश्चित करें।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए नई सड़कों के निर्माण से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं डीपी आरसी के पास सड़क का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग को लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण के कार्य को बढ़ाना सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए चिकित्सकों की उपलब्धता, परिवार नियोजन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर,जननी सुरक्षा योजना, आशाओं के भुगतान, आरबीएसके, दवाई की उपलब्धता आदि बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई एवं संबंधित को आयुष्मान कार्ड की मॉनिटरिंग करने एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को एक-एक परिवार नियोजन से संबंधित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले निरीक्षणों को बढ़ाने के निर्देश दिए एवं आशाओं तथा लाभार्थियों के लंबित भुगतान को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य मार्गो पर स्थित सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मी शौचालय पर प्रत्येक दशा में उपस्थित रहे। पंचायत भवन निर्माण को लेकर शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मनरेगा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं जॉब कार्ड धारी में अनुसूचित जाति एवं महिलाओं के नाम शामिल करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति को लाभ मिल सके।
जल निगम की बाघऊ परियोजना को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत को हैंड ओवर का कार्य शीघ्र ही किया जाए। पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आधार सीडिंग एवं समायोजित दुकानों के विषय में जानकारी प्राप्त कि परियोजना अधिकारी डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन संबंधित विकास खंडो से प्रस्ताव नहीं आए हैं उन्हें शीघ्र ही निर्देशित किया जाए जिससे प्रस्ताव हो सके।
बेसिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत बाउंड्री वाॅल एवं टाइल्स के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कौशल विकास के अंतर्गत शत प्रतिशत पंजीकरण के निर्देश दिए।
उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुए एमएसएमई के अंतर्गत बैठकों को बढ़ाने के निर्देश दिए एवं श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए श्रमिकों के नवीनीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा शिशु हितलाभ, बालिका आशीर्वाद योजना, पुत्री विवाह अनुदान योजना, पर चर्चा करते हुए जन जागरूकता फैलाते हुए इन योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जल निगम की ओवरी, शाहबाजपुर कला, कोकावास आदि परियोजनाओं को लेकर निर्देशित किया। तथा यूपीपीसीएल के अंतर्गत डायट के निर्माण को शीघ्र ही पूर्ण कराने के निर्देश दिए एवं जिला पंचायत की 50 लाख से अधिक के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
राजकीय निर्माण निगम, पैक्स फैड, यूपी सिडको, लोक निर्माण विभाग तथा आर आई डी आदि के कार्यों को लेकर चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, परियोजना अधिकारी डीआरडीए ज्ञान सिंह,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र पांडे, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर,जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट