सम्भल। कलेक्ट्रेट परिसर में डैन्जर्स एडवेंचर्स अंतर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी पर्वतारोही एंड गिनिजज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्यों जितेंद्र प्रताप ,महेंद्र प्रताप ,गोविंद नंद, निश्चल मौर्य ने जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा से भेंट की । इसमें सदस्य जितेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि हम जनपद में प्रमुख चौराहा एवं स्कूलों में जाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे जैसे की।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , विद्युत की खपत कम करो सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करो, सडक सुरक्षा ,पर्यावरण संरक्षण आदि पर लोगों को जागरूक करेंगे।टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि उनकी टीम ने 11 देशों में विश्व पदयात्रा की है तथा विश्व पदयात्रा के दौरान माउंट एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न की तथा वह उत्तर प्रदेश की पौराणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पावन पवित्र भूमि के 75 जनपदों की यात्रा पूरी करेगी।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट