विभाजन विभीषिका कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली जाएं मौन यात्राएं …….जिलाधिकारी

13 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों पर साज सज्जा के साथ लाइटिंग की हो उचित व्यवस्था …….जिलाधिकारी

13 से 15 अगस्त तक सरकारी विभाग एवं समस्त संस्थानों में फहराया जाए तिरंगा….. जिलाधिकारी

सम्भल । आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में चल रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश एवं स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने वीर शहीदों जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं उनको नमन करने एवं पंचप्रण प्रतिज्ञा, वृक्षारोपण, शिलाफलकम आदि कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद के समस्त कार्यालयों (छोटी इकाई से बड़ी इकाई तक) झंडा रोहण किया जाएगा। दिनांक 13 अगस्त से प्रत्येक कार्यालय पर साज सज्जा एवं तिरंगा लाइटिंग आदि की व्यवस्था भी की जाए। दिनांक 14 अगस्त की सायंकालीन को विभाजन विभीषिका का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं मौन यात्रा भी निकाली जाएंगीं। और कार्यालय में भी प्रतीकात्मक रूप से विभाजन विभीषिका के कार्यक्रम को मनाया जाए।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष झंडा क्रय कर लें और उन्होंने कहा की बड़े विभाग अपने कार्यालयों में दिनांक 12 अगस्त को झंडा वितरण करा लें कार्यक्रमों की फोटोग्राफ्स मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें।


जिलाधिकारी ने कहा कि 75 पौधे प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगाए जाने हैं तथा विभाग वृक्षारोपण से संबंधित अपनी अपनी कार्य योजनाएं तैयार कर लें।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी अधीनस्थ कर्मचारी हैं वह एवं उनके परिवार इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए 15 अगस्त का कार्यक्रम।


उसके उपरांत अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने भी कार्यक्रम से संबंधित प्रमुख बिंदुओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम कार्यक्रम के अंतर्गत शिलाफलकम प्रत्येक ग्राम पंचायत के विद्यालयों में ऐसे स्थान पर लगाए जाए। जहां मैदान भी हो ताकि वहां पर स्कूली बच्चे, अध्यापक तथा ग्राम वासी 15 अगस्त का कार्यक्रम मना सकें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अन्य विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, जिला विकास अधिकारी राम आशीष परियोजना अधिकारी डीआरडीए ज्ञान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुस्ताक अहमद, एवं समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट