उसावाँ। थाना पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक युवक को बाइक सहित घेराबंदी करके पकड़ लिया जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक भाग गया , पकड़े गए युवक के पास से 5 हजार रुपये के नकली नोट व 3860 रुपये के असली नोट व एक तमंचा मिला है , युवक को सम्बन्धित धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेजा है , चकमा देकर भागे युवक की तलाश में टीम लगाई गई है ।
बुधवार को मुखिबर द्वारा सूचना मिली कि दो युवक जनपद शाहाजहाँपर के कस्बा कलान की तरफ से उसावाँ आ रहे हैं वह नकली नोटों की तस्करी करते हैं , सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ अलर्ट हो गये , मुखिबर द्वारा दिये गए संकेत के आधार पर लाल रंग की हीरो गुलमोहर बाइक आती दिखाई दी जिसकी जब घेराबन्दी की तो वह रतेनगला की तरफ भागने लगा जिसको घेराबन्दी करके पकड़ लिया जबकि पीछे बैठा युवक चकमा देकर भाग गया , पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अनूप उर्फ उदयपाल पुत्र अजुद्दी सिंह यादव निवासी ग्राम सूरजपुर चमरऊवा थाना कम्पिल जिला फरुर्खाबाद बताया , तलाशी लेने पर उसके पास से पांच पांच सौ के दस नकली नोट , 3860 रुपये के असली नोट मिले के साथ साथ एक तमंचा 12 बोर एक जिन्दा कारतूस मिले , बाइक बगैर नम्बर की हीरो गुलमोहर लाल कलर की है , पीछे बैठक युवक के बारे में बताया कि उसका नाम विपिन पुत्र वीरेन्द्र उसी के गांव का रहनेवाला है , नकली नोट कहाँ से लाते हो तो बताया विपिन ही नकली नोट लाकर देता जिन्हें वह दोनों शहर व गांव में रात बिरात में उन दुकानों पर चलाते थे जहाँ पर बुजुर्ग या बच्चे बैठे होते थे , नकली नोटों के साथ गिरफ्तार युवक को सम्बंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर युवक जेल भेजा है , थानाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह ने बताया कि नकली नोटों की तस्करी करने बाले युवक को गिरफ्तार कर उसकी सूचना आला अधिकारियों को दी , सूचना मिलते ही रात में ही सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह , एसओजी टीम , एलआईयू के अधिकारी आ गए , मौके से भागे युवक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं ।

रिपोर्ट बिककी गुप्ता