सम्भल। भारत विकास परिषद शाखा सम्भल चंदौसी के तत्वाधान में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम हनुमानगढ़ स्थित जगदीश शरण सर्राफ स.शि.म.इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । गुरुओं का चंदन वंदन कर उनका सम्मान किया गया इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार एवं वरिष्ठ आचार्य श्री चंद्रपाल सिंह एवं श्री राम सिंह को शिक्षक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भारत में गुरु और शिष्य का संबंध सदैव ही आदरणीय रहा है। विश्व से अलग भारत नेन इस विषय में अपनी अलग ही पहचान बनाई है एक गौरवपूर्ण इतिहास को सजीव करने के लिए यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद के सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रमों की श्रृंखला में है। अध्यक्ष एस एन शर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए
उनको अनुशासित रहने की प्रेरणा प्रदान की। सचिव डॉ दुर्गा टंडन ने कहा कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। सफलता का इसके अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपने विचारों को रखा
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत जी ने की कार्यक्रम में वित्त सचिव राजेश शर्मा, संरक्षक डीसी गुप्ता ,मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता,विद्यालय का समस्त स्टाफ भारत विकास परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट