सम्भल । 9 अगस्त को मा.अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेश पर चंदौसी विधान सभा के विकास खंड बनियाखेडा के गांव रामनगर, कैथल व दूधापुर में सपा नेत्री / प्रत्याशी विधान सभा चंदोसी के नेतृत्व मे ” जन पंचायत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजवादी जन पंचायत कार्यक्रम में सपा नेत्रों विमलेश कुमारी ने सपा शासन काल मे कराये गये विकास कार्यो जैसे समाजवादी एम्बुलेंस योजना, समाजवादी पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धाअवस्था

पेंशन, डायल 100, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, एक्सप्रेसवे, राजमार्गों का निर्माण,तहसील को जिला मुख्यालय से जोडने वाले मार्गो का चौडी, सरकारी अस्पतालों मे दवाईयों व चिकित्सकों की उपलब्धता, सस्ता व सुलभ इलाज, यूपी सडकों परिवहन मे आमूल-चूल परिवर्तन,पुलिस भर्ती, पारदर्शी शिक्षक भर्ती सहित सैकड़ों विकास कार्यो को ग्रामीणों के समक्ष बताया। जन पंचायत कार्यक्रम मे


ग्रामीणों ने डबल इंजन सरकार मे हो रहे पुलिस उत्पीडन, राजस्व विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार, तहसील मे किसानों व ग्रामीणों का आर्थिक व मानसिक उत्पीडन, सडकों की खस्ता हालत, टूटी व गंदगी से बजबजाती नालियाँ, आवारा छुटा पशु,बिजली आपूर्ति न होना, सरकारी अस्पताल मे इलाज की सुविधा का अभाव, जल

भराव सहित करीब दो दर्जन से अधिक जन समस्याओं से सम्बन्धित मामलों से अवगत कराया। उपरोक्त सभी जन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हेतू जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंप कर उक्त जन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का अनुरोध किया जायेगा। समाजवादी जन पंचायत कार्यक्रम में विधान सभा प्रभारी विमलेश कुमारी, सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष भावना सक्सेना, सपा पिछडा वर्ग जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति, जिला सचिव मंयक जैन, ब्लाॅक बनियाखेडा अध्यक्ष अजय कुमार कश्यप, सुनीता यादव,इन्द्रा देवी, वीरवती, मायादेवी, हरप्यारी, क्रान्ति, जावित्री, हरदेई,नीतू, दुलारी, मनीष, विनीत, पंकज शर्मा, प्रियांक शर्मा, अरूण कुमार, डाॅ. रामसरन, राजवीर, अजयपाल, बनवारी लाल पाठक, रतन सिंह, कुंवरपाल मौर्या, निमित्त गुप्ता, जोगराज, दयाराम, हरी शंकर, किशनपाल, मुकेश यादव, अवनेश यादव, सुरेश चंद

मौर्या, गिरीशपाल, संतोषजाटव, शिवकुमार, सतीश, रामबहादुर, रतिभान, साजिद, गिरीशपाल, वीरू, ओमप्रकाश, शंकरलाल, भिखारी लाल, विरेश यादव,नरेश, महेश, छत्रपाल, वीरेन्द्र, हुलासी राम, हीरालाल, रामसिंह हरिओम, हरपाल, सोनू जाटव, नन्हू यादव, रूपमती, टींकू सतीश,बाबुराम, अमन भारती, धर्मवीर, प्रेमपाल, लखन, डोरी लाल सहित सैकडों ग्रामीणों ने शिरकत की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा प्रभारी विमलेश कुमारी ने और संचालन अजय कश्यप ने किया।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट