सहसवान।-बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत लगने वाले बाढ़ प्रभावित गांव तोफिया नगला में संक्रमित रोगों से बचाव हेतु जीवन रक्षक दवाइयां वितरित की गई जिसमें सबसे ज्यादा चर्म रोग के मरीज मिले, और सर्दी खांसी से पीड़ित मरीजों को भी दवाइयां वितरित की गई बाढ़ प्रभावित गांव में दूषित पानी से लोगों को चर्म रोग की समस्याएं हो रही हैं, एवं सर्दी खांसी से लोग पीड़ित हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा मरीजों को जीवन रक्षक दवाइयां वितरित की गई स्वास्थ्य कैंप में चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन,

महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रीति , लैब टेक्नोलॉजिस्ट अरविंद पाठक,अजीम एवं भगवान फार्मासिस्ट के द्वारा उचित सलाह दि गई । वहीं चिकित्सकों ने कहा की सामाजिक सामुदायिक की टीम बाढ़ प्रभावित गांवों में जांच कर उनके लिए उचित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है जिससे लोगों में संक्रमित रोग कम से कम फेले कैंप में मलेरिया एवं टाइफाइड की जांच की गई।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद