ADG पी0सी0 मीना ने बरेली जोन के SSP, SP, व राजपत्रित अधिकारीयो के साथ गूगल मीट के माध्यम से कानून-व्यवस्था की समीक्षा की…

ADG पी0सी0 मीना ने बरेली जोन के SSP, SP, व राजपत्रित अधिकारीयो के साथ गूगल मीट के माध्यम से कानून-व्यवस्था की समीक्षा की अधिकारीयों के साथ गूगल मीट के माध्यम से श्रावण के दृष्टिगत सभी जनपदों द्वारा की गई तैयारियों एवं अपराध नियन्त्रण/कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये,ADG ने श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के शेष बचे 03 सप्ताह के दृष्टिगत प्रत्येक थाना क्षेत्र में धर्म गुरूओं/व्यापारियों/जनप्रतिनिधियों व पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग कर सामंजस्य स्थापित कर लिया जाये एवं प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के कावंड जत्था जो कि हरिद्वार,गढ एवं कछला घाट पर जल लेने के लिए गये हुये है या आने वाले दिनों में जायेंगे उनसे सभी थाना प्रभारी निरतंर संपर्क में रहें इसी के साथ जोन के सभी जनपदों में कावड यात्रा का रूट निर्धारित किया जाये तथा कोई नई परम्परा नही पड़ने दी जाये।


ADG ने कहा कॉंवड़ यात्रा को देखते हुये सतर्क दृष्टि रखें और पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया जाये एवं क्यूआरटी टीम का गठन अवश्य कर लिया जाये। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भड़काऊ पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों पर विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश भी एडीजी ने अधीनस्थों के दिए। इसी ADG ने सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खण्डन के निर्देश भी पुलिस को दिए, गौकशी के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा कर गौकशी की घटनाओं पर सख्त कार्यवाही कर गौकशी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट व उनकी सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने के लिए पुलिस निर्देशित किया गया, धर्मान्तरण के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों में गुण-दोष के आधार पर विवेचना का शीघ्र विधिक निस्तारण किया जाये।
महिला सम्बन्धित अपराधों (बलात्कार, पॉक्सो एक्ट एवं ंदहेज हत्या आदि) में पंजीकृत अभियोगों की विवेचना समीक्षा कर गुण-दोष के आधार पर जल्द पूरा करने के निर्देश पुलिस को दिये,सनसनीखेज अपराधों (हत्या, लूट एवं डकैती) में पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा कर जल्द कार्यबाही के निर्देश भी पुलिस को ADG ने दिये,

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा महत्वपूर्ण अपराधों एवं बलात्कार/पॉक्सो एक्ट की विवेचनाओं के न्यायालयों में सघन पैरवी कराकर सजा कराये जाने हेतु प्रचलित ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत कार्यवाही की समीक्षा कर सभी जनपद प्रभारियों को उक्त अभियान में स्वयं रूचि लेकर प्रभावी कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। ऑपरेशन दृष्टि अभियान के अन्तर्गत संभ्रात व्यक्तियों व आम जनमानस से वार्ता कर अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी लगवाने के लिए जनता से सहयोग लेने के भी निर्देश पुलिस को दिए,ऑपरेशन कन्विक्शन के दृष्टिगत महिला/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों एवं सनसनीखेज घटनाओं से संम्बंधित अपराधों के शीघ्र निस्तारण हेतु सघन पैरवी कर अभियुक्तों के विरूद्व शीघ्र कार्यवाही करायी जाये ।