सम्भल। बाल श्रम अपराध है लेकिन इसके बाद भी यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही एक मामला जनपद संभल की चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे 20बेड कोरोना बिंग में नाबालिक बच्चे कर रहे काम इस विषय में जब हमने उनसे बात की तो बच्चों ने बताया कि उन्हें इस काम के बदले में 100 रुपए मिलेंगे।
जब नाबालिग बच्चों से काम कराने के मामले में वहां मौजूद सुपर वाइजर से बात की गई तो वह बोले कि यह बच्चे पढ़ने वाले नहीं है इनसे काम करा लिया तो क्या कोई गुनाह कर दिया इस पर मीडिया कर्मी ने उसे कहा कि आप क्या बाल श्रम कराएंगे इस पर वह व्यक्ति वहां से खिसकता हुआ नजर आया।
हमारे संवाददाता ने श्रम विभाग अधिकारी से बात करने की कोशिश की उन्होंने कह दिया हम बाइट नहीं दे सकते विनोद शर्मा जी छुट्टी पर गए हैं अगर वह बाइट दे सकें कल शाम तक लौटकर ऑफिस आ जाएंगे उन्होंने कहा हम कार्रवाई जरूर करेंगे बाइट हम नहीं दे सकते
कार्रवाई जरूर की जाएगी श्रम श्रम विभाग अधिकारी मीडिया कर्मी के कमरे पर बचते नजर आए।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट