सम्भल। अनुष्क सेलिब्रेशन हॉल गौशाला रोड सम्भल चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस की कथा में बाल व्यास श्री मृदुल कृष्ण जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के सोलह सिंगार की कथा सुनाई एवं सुदामा चरित्र की कथा का बहुत ही अद्भुत वर्णन किया जिसे श्रवण करके श्रोता समुदाय भावुक हो गया । सुदामा जी की निर्धनता के विषय में सुनकर लगता है कि उनका जीवन कष्ट में है लेकिन सुदामा सदैव आनंद में रहते हैं जितना चक्रवर्ती सम्राट नहीं रह सकता यह है भगवान के भजन एवं रमण का प्रभाव यदि जीवन में थोड़ी भी भक्ति आ जाए तो समस्या और विपत्तियां का जीवन में विशेष प्रभाव नहीं पड़ता । कथा के अंतिम क्षणों में मुख्य यजमान श्री अभिषेक कुमार गुप्ता, डॉ दुर्गा टंडन, श्री राजेश कुमार सिंह , सुनीता सिंह ने परिवार सहित पगड़ी पहनाकर अंगूठी व्यास जी का पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा में , श्रीमती पूनम अरोरा, मुकेश वार्ष्णेय, श्री बृजेश शर्मा , प्रभात टंडन, सक्षम टंडन, रीता सिंह, आशा गोस्वामी, डी सी गुप्ता, कुंजन गुप्ता,रेखा, कृष्णप्रिया ,नीलम एवं भारत विकास परिषद के सदस्य उपस्थित रहे ।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट