सम्भल। हयातनगर थाना प्रभारी कर्म सिंह पाल ने व्यापारीयों के साथ बैठक की।वैठक में व्यापारीयों की समस्याओं और सुरक्षा को लेकर की गई बैठक में थाना प्रभारी द्वारा व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से दुकानदार कैमरे जरूर लगवाए। जिससे बाजार में होने वाली घटनाओं से छुटकारा मिलेगा और बाजार में घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्ति की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी तो व्यापारियों की काफी समस्याओं का समाधान होगा और जो व्यक्ति इस प्रकार की घटना को अंजाम देगा उसे पकड़ने में पुलिस को आसानी होगी जिसमें व्यापारी
अपने कार्य को बिना डर खौफ के करते रहेंगे और सभी व्यापारी भह मुक्त हो जाएंगे इसलिए सभी व्यापारियों को एकजुट होकर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवा लेने चाहिए इस दौरान बैठक में संजय वाष्णेय, नवरतन, जयप्रकाश गुप्ता, नीरज वजाज,नीलान्शु वाष्णेय, शिवकुमार, अनुज आर्य,जगतआर्य,चेतन जी,पिर्यान्शु जी, एवम् और भी काफी व्यापारी थे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट