सम्भल । श्रावण के पांचवें सोमवार को श्रद्धालु प्रकटेश्वर मंदिर पर भारी संख्या में डांक कावड़ लेकर पहुंचे जहां उन्होंने राजघाट से जल लाकर जलाभिषेक किया मंदिर परिसर बम बम भोले के जयकारे से झूम उठा जिसमें ग्राम सिरसा नांल के भक्तों ने राजघाट से जलाकर तीन घंटे में डांक कावड लाकर भोलेनाथ पर जल चलाया जिसमें मंदिर के पुजारी शिवम ने श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखा जिससे किसी भी भक्त को किसी तरह की परेशानी नहीं हो और भोलेनाथ के भक्तों ने बड़े शांतिपूर्वक ढंग से जलाभिषेक किया और शिव मंदिर पर लगे मेले में भोलेनाथ की तस्वीरों को खरीद कर मिले का आनंद उठा उठाया इसके उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों से आए शिव भक्तों ने भी बड़े परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना कर जला विशेष किया जिसमें पुलिस प्रशासन का शांति व्यवस्था बनाए रखने में बड़ा योगदान रहा इस दौरान मंदिर समिति के कार्यकर्ता रामचरन शास्त्री, नरदेव सिंह चौधरी ,अर्जुन सिंह, नितिन भगतजी ,लोकेश कुमार, अजय प्रधान ,धूम सिंह ,बबलू सिंह आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट