बच्चा मिलने के बाद परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर
उघैती। उघैती क्षेत्र के एक गांव के 4 साल के एक बच्चे का चंदौसी रेलवे स्टेशन से अपहरण हो गया सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बच्चे को ले जाता नजर आ रहा था युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी बच्चे के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपराध की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई।
उघैती क्षेत्र गांव रियोनाई दलाई निवासी प्रमोद कुमार पुत्र सरनाम सिंह वह बुधवार की रात 8:00 बजे अपनी पत्नी सपना 1 वर्षीय पुत्री मीरा 3 वर्षीय पुत्र सूरज के साथ चंडीगढ़ जाने के लिए चंदौसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया वह परिवार के साथ टिकट विंडो के पास बैठकर चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था चंडीगढ़ मजदूरी करता था गुरुवार की सुबह 4:30 बजे चंदौसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन थी जिसके चलते वह 1 दिन पहले बुधवार शाम रेलवे स्टेशन पहुंच गया और प्रतिक्षालय कक्ष में ठहर गया रात लगभग 9:00 बजे उसके बड़े बेटे सूरज ने बाथरूम जाने को कहा तो वह बेटे को बाथरूम कराने ले गया छोटा बेटा विष्णु अपनी मां के साथ था प्रमोद वापस आया तो विष्णु वहां मौजूद नहीं मिला पत्नी सपना से पूछा तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की फिर उसके बाद माता पिता ने विष्णु को तलाशा लेकिन विष्णु का कहीं पर भी पता नहीं चला बच्चा नहीं मिला तो माता-पिता रोने लगे चीख-पुकार मच गई जीआरपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जिसमें बच्चे को एक युवक ले जाता हुआ नजर आया जीआरपी अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विष्णु की तलाश जारी कर दी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के बाद चंडीगढ़ पंजाब में कई जगह दबिश दी लेकिन मासूम बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा इधर गायब मासूम बच्चे के फोटो परिजनों एवं रिश्तेदार ने न्यूज़ पेपर की खबर संज्ञान में ले और व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया तो शनिवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली गायब मासूम नोएडा के गांव खेड़ी भनौती तिलकता चौकी थाना सूरजपुर मैं थाना क्षेत्र उघैती के एक व्यक्ति के पास मौजूद है सूचना मिलने के बाद परिजन दादरी रवाना हो गए जहां पर मासूम परिजनों को मिल गया मासूम के मिलने के बाद परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।
रिपोर्ट अकरम मलिक