कादारचौक: कस्बे में जगह- जगह गंदगी ढेर लगे हैं, जिससे लोगों को इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। कस्बे में नाले चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले पांच महीने से नालों की सफाई नही की गई है, जिससे चारों ओर गंदगी फैली हुई है।
लोगों का कहना है कि गंदगी से बीमारियां पनप रही हैं, जिससे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। कचरा भरने से नालियां चोक हो गई हैं, जिससे मच्छर पैदा हो रहे हैं, जिनसे बीमारियां फैल रही हैं। शिकायत बीडियो और एडीओ पंचायत से की गई, लेकिन कोई गंदगी साफ कराने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम इस बात की जिलाधिकारी से शिकायत की जाएगी कस्बा कादरचौक से जा रहे थे।
कावड़िया गंदी रास्ता से होकर गुजर रही थी डाक कावड़ इस गंदगी पर किसी भी अधिकारी का कोई नहीं ध्यान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश हैं कि जिस रास्ते से कावड़ यात्रा गुजरे उस रास्ते पर साफ-सफाई रहना चाहिए लेकिन यहां पर गंदी रास्ता से गुजर रही है डाक कावड़ कादरचौक के ही कार्यकर्ता डाक कावड़ लेकर जा रहे हैं जिला संवाददाता शिव प्रताप सिंह
रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह