इस्लामनगर। कस्बा के आर्य कन्या इंटर कालेज में शनिवार को रामलीला महोत्सव संचालन हेतु एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमे आगामी रामलीला महोत्सव संचालन हेतु हर वर्ष की तरह इस बार भी मेला कमेटी के पदाधिकारी चुने गए। मीटिंग में मेला कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता सभासद ने पिछले वर्ष 2022 का लाभ बजट पेश किया। सदस्यों की सर्वसम्मति से एक बार फिर से कुलदीप कुमार गुप्ता पुनः मेला कमेटी के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए इसी के साथ कस्बा निवासी अतुल गुप्ता वैश्य भी पुनः मेला कमेटी के महामंत्री चुने गए है। वार्ड सभासद निखिल गुप्ता को नौ बी बार मेला कमेटी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। नगर निवासी सुशील पाठक सहकोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। संजीव कुमार उर्फ पप्पू दादा मेला इंचार्ज निर्विरोध चुने गए। सभी लोगो ने नए पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया की राम लीला महोत्सव 12अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होगा और रामबारात शोभा यात्रा 20 अक्टूबर को निकाली जाएगी। मंच का संचालन महामंत्री अतुल वैश्य ने किया । इस मौके पर संजीव गुप्ता, वीरेंद्र कुमार बॉबी, राकेश फाइनेंसर,अन्नू गुप्ता, रजनीकान्त भाईया, सजीव घी बाले , मुकुल गुप्ता, प्रवीन सक्सेना, ललतेश गुप्ता, संजीव वैश्य,दिनेश अग्रवाल, विपिन कन्दरपुरबाले,शिवा वैश्य,गौरव मुरादाबादी,वन्शी मिश्रा, दीपेन्द्र कुमार उर्फ नन्हे,समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रंजीत कुमार