बदायूँ । फाइनेंस कंपनी “बदायूं ग्रीन इंफ्राहाईट लिमिटेड” महाप्रबंधक ध्रुव कुमार मौर्य पर सैकड़ो जमाकर्ताओं का आरोप है कि हम लोगों से धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपया जमा करा लिया है। समय पूरा होने बाद भी भुगतान नहीं दे रहा है। जब कोई जमाकर्ता अपने रुपए मांगता है तो उसे झूठे मुकदमे फसाने की धमकी देता है। किसी जमाकर्ता ने अपनी बेटी की शादी और बच्चों की पढ़ाई के लिए कंपनी में पैसा जमा किया था। मगर समय पूरा होने पर भी भुगतान नहीं दिया गया। करीब एक दर्जन लोगों ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है उन्होंने बताया कि गांधी नगर में स्थित बदायूं ग्रीन इंफ्राहाईट लिमिटे नाम से फाइनेंस कंपनी है उसका एकमात्र कार्यालय है। भुगतान न देना पड़े इसलिए कार्यालय में ताला लगाकर मालिक फरार है। जमाकर्ताओं ने फाइनेंस कंपनी के मालिक पर कार्रवाई की मांग की है।
जिले भर के करीब 100 लोगों का फाइनेंस कंपनी में करीब दो करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं।कार्यालय पर ताला लटका रहा है फाइनेंस कंपनी के मालिक अचानक गायब हो गए है। ठगी के शिकार लोगों ने कंपनी मालिक पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई कर उनकी राशि वापस लौटाने की मांग की है।