सम्भल। चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के गौशाला रोड़ पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा में ध्यान बाल व्यास श्री मृदुल किशोर जी महाराज ने रासलीला की कथा का बड़ा ही मनोहारी वर्णन किया बाल व्यास जी ने बताया कि रासलीला एक शुद्ध जीव का परमात्मा से मिलन है जिस प्रकार से रासलीला में आए हुए कामदेव को भगवान ने परास्त किया था। उसी प्रकार से इस कथा के पवित्र पावन चिंतन के द्वारा मन के विकार समाप्त हो जाते हैं । इसी क्रम में कुब्जा कथा का वर्णन करते हुए कथा सुनाई। उद्धव प्रसंग के द्वारा व्यास जी ने बताया कि गोपियां भगवान के वियोग में निरंतर आंसू बहाती रहती हैं भगवान का विरह असहनीय है फिर भी उनकी स्मरण के द्वारा किसी प्रकार जीवन को धारण किए हुए हैं इसी क्रम में श्री कृष्ण रुकमणी विवाह महोत्सव की कथा का बड़ा ही आनंदप्रद वर्णन किया । श्रोताओं ने विवाह के भजनों के साथ नृत्य करते हुए आनंद का अनुभव किया । कथा में श्री अभिषेक कुमार गुप्ता , डॉ दुर्गा टंडन ,भावना गुप्ता , डॉ श्याम गोआनी सक्सेना, नीलम जी, मधुसूदन सक्सेना, डॉ मोनिका जी, डॉ टी एस पाल, विपिन गुप्ता , श्वेता गुप्ता,तरुण गोयल, रेखा रस्तोगी, एस एन शर्मा एवं भारत भारत विकास परिषद के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट