कुवरगांव । बारिश का मौसम शुरू होते ही जिले में सर्प दंश से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है इसका मुख्य कारण अज्ञानता है ।सांप के काटने के बाद परिवार के लोग झाड़-फूंक में लग जाते हैं जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती है जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना कि सर्प दंश व्यक्ति को सीधे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं और एंटी स्नेक वेनम और प्रमुख औषधियों का स्तेमाल करें
शुक्रवार को सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव पड़ौलिया में एक महिला की सांप के काटने से मौत हो गई । परिवार वालों ने कछला ले जाकर शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।
मूलवती पत्नी मुन्ना लाल उम्र 55 वर्ष शुक्रवार शाम करीब साढ़े तीन बजे पशुओं को चारा डाल रही थी और पशुशाला में बनी नांद में छिपे सांप ने उनको काट लिया परिवार वाले उनको इधर उधर लेकर घूमते रहे जहां उनकी मौत हो गई । परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शनिवार को उनका कछला ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।