सम्भल। चंदौसी के रानी राठौर पत्नी अजय पाल निवासी दुर्गा धाम कॉलोनी जनपद संभल द्वारा अपने पति अजय पाल उर्फ राजू पुत्र विजयपाल को नौकरी लगवाने के नाम पर अभियुक्त अज्जू तथा सहरूम नाम के व्यक्तियों द्वारा धोखे से बुलाकर अपहरण कर बंदी बनाकर रखने तथा दो लाख रुपए की फिरौती मांगने के संबंध में थाना चंदौसी में तहरीर दी थी जिसके अंतर्गत थाना चंदौसी पुलिस ने तत्काल उप निरीक्षक सदाकत अली को विवेचना शौंप दी थी और थाना चंदौसी पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया था पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई जिसमें अभियुक्त शहरून पुत्र कल्ला निवासी ग्राम खेड़ली गुमानी थाना जुरहरा जिला भरतपुर राजस्थान के कब्जे से ग्राम कुररैनिया थाना सिकरी जिला भरतपुर का बांस बाजरे के खेत के किनारे बने एक कोठरे से बीती रात्रि में सही सलामत बरामद कर लिया और उसका दूसरा साथी अज्जू उर्फ अजरुदीन पुत्र रुकनुद्दीन निवासी खेड़ली गुमानी थाना जरहरा जिला भरतपुर भागने में सफल रहा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय दिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पवांर उपनिरीक्षक सदाकत अली पवन कुमार लाल सिंह राणा धीरज कुमार सुनील कुमार अंकित कुमार उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट