उझानी— दिनाँक 08.11.2020 को समय रात्रि 09.25 बजे वितरोई मोड़ से मुजरिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर आदित्य मोहन माहेश्वरी पुत्र श्री सुरेन्द्र मोहन माहेश्वरी निवासी मो नं. 2 बिल्सी जिला (बदायूँ) की कार में पंचर कर अज्ञात बदमाशों द्वारा कार सवारों से हथोड़े से मारपीट कर तथा तमंचा दिखाकर धमकाते हुए सोने चाँदी के जेवरात, नगदी व मोबाइल आदि लूट कर ले गये थे। उक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 411/20 धारा 394 IPC बनाम अज्ञात बदमाश पंजीकृत हुआ था तथा दिनाँक 16.01.2021 को फूटप्लाजा व सिंह हवेली के बीच बरेली- मथुरा राज्य मार्ग पर पिंक अप गाड़ी रजि0 न0 U.P24 T/4693 व अन्य बोलेरो पिक अप गाड़ी रजि0 नं0 U.P.24 T/ 8529 में पंचर कर गाडियों के चालकों तथा सवारियें के साथ मारपीट कर तथा तमंचा दिखाकर धमकाकर नगदी तथा जेवरात लुट कर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मुकद्दमा अपराध संख्या- 29/21 धारा 392 IPC बनाम दो अज्ञात बदमाश पंजीकृत हुआ ।
उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन एंव पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूँ के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी थी । आज दिनाँक 09.04.2021 को रात्रि में मुखविर की सूचना के आधार पर मुजरिया तिराहे से प्रभारी सर्विलांस एवं SOG टीम तथा पुलिस द्वारा वितरोई मोड़ से मुजरिया की तरफ आ रही मोटरसाइकिल संख्या:- नं. DL 1S AC /1127 सुपर स्पेलेन्डर को रोका तो उस बैठे बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया जबाव में पुलिस पार्टी द्वारा भी फायर किया जिससे मोटर साईकिल तिराहे पर ही गिर गयी तथा मोटर साईकिल चला रहा अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये तथा पुलिस पार्टी द्वारा फायर करने वाले अभियुक्त जगदीश उर्फ जुगनू पुत्र रामपाल बाबरिया निवासी ग्राम करौली थाना तिगांव तहसील बल्लभगढ़ फरीदाबाद हाल सादातपुर गुजरान ट्रांसफार्मर वाली गली थाना दयालपुर पूर्वी दिल्ली को मुजरिया तिराहे पर भाग रहे बदमाशों में से एक को तिराहे के पास ही पकड़ लिया। जिसके कब्जे से नकदी व जेवरात तथा शस्त्र व कारतूस बरामद हुए। जिसने बरेली, बुलन्दशहर, बदायूँ मथुरा आदि में की गयी लूट की घटनाओं का इकबाल किया। जिसके विरुद्ध थाना उझानी पर मुकद्दमा अपराध संख्या- 160/21 धारा 307/ 420/ 467/ 468/ 471 IPC व मु0अ0सं0 161/21 धारा 3/25 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
- जगदीश उर्फ जुगनू पुत्र रामपाल बाबरिया निवासी ग्राम करौली थाना तिगांव तहसील बल्लभगढ़ फरीदाबाद हाल सादातपुर गुजरान ट्रांसफार्मर वाली गली थाना दयालपुर पूर्वी दिल्ली
आपराधिक इतिहास –
- मु0अ0सं0 160/21 धारा 307/ 420/ 467/ 468/ 471 IPC थाना उझानी
- मु0अ0सं0 161/21 धारा 3/25 एक्ट उझानी
- मु.अ.सं. 28/20 धारा 395 IPC थाना नौहझील मथुरा
- मु.अ.सं. 29/20 धारा 395 IPC थाना नौहझील मथुरा
नोट – उपरोक्त दोनों अभियोग में उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ए.डी.जी. आगरा द्वारा दिनाँक 05.10.20 को एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 411/20 धारा 394/411 IPC थाना उझानी
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 92/21 धारा 392/ 411 IPC थाना सी.बी.गंज बरेली
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 718/14 धारा 394 IPC थाना कोतवाली, बुलन्दशहर
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 189/14 धारा 395/ 397 IPC थाना अतरौली, अलीगढ़
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 477/14 धारा 395/ 397 IPC थाना डिबाई, बुलन्दशहर
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 470/14 धारा 380 IPC थाना जवां, अलीगढ़
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 472/14 धारा 380/ 459 IPC थाना जवां, अलीगढ़
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 169/14 धारा 395/ 412 IPC थाना मुगर्रा, मथुरा
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 170/14 धारा 395/ 414 IPC थाना मुगर्रा, मथुरा
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 145/14 धारा 392/ 411 IPC थाना सलेमपुर, बुलन्दशहर
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 33/14 धारा 394 IPC थाना ककोड़, बुलन्दशहर
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 177/14 धारा 394 IPC थाना ककोड़, बुलन्दशहर
- मुकद्दमा अपराध संख्या- 341/14 धारा 379 IPC थाना कोतवाली नगर, जनपद बुलन्दशहर
फरार अभियुक्त का नाम पता –
- जयपाल पुत्र सुरेश बाबरिया निवासी नफजगढ़ हरियाणा
बरामदगी का विवरण–
- एक घड़ी फोरेस्ट कम्पनी, 3 कंगन पीली धातु, एक हार पीली धातु, दो कुन्दल कानो के पीली धातु, चार अंगूठी लेडिज पीली धातू, एक अंगूठी जेन्टस पीली धातु, एक चांदी का सिक्का, दो पायल सफेद धातु व एक हथौड़ा व 6 कील सम्बन्धित मु0अ0सं0 411/20 धारा 394/411 IPC
- एक मोबाइल टेल कम्पनी, दो कानों के छोटे रिंग सम्बन्धित थाना सीवीगंज जनपद बरेली व एक मोबाइल सैमसंग व 1500/- रुपये नकद सम्बन्धित थाना विथरी चैनपुर जनपद बरेली
- एक मोबाईल जियो जामा तलाशी अभियुक्त फर्जी पैन कार्ड , फर्जी वोटर पहचान पत्र एवं फर्जी आधार कार्ड व एक0 मो0सा0 सुपर स्पलेंडर DL1SAC1127,
- एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
- निरीक्षक रामगोपाल शर्मा प्रभारी सर्विलांस सैल बदायूँ , 2. निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता प्रभारी एस0ओ0जी0 बदायूँ, 3. प्रभारी उपनिरीक्षक खुर्शीद अहमद थाना उझानी, 4. उपनिरीक्षक रजनीश कुमार थाना उझानी, 5. हेड कांस्टेबल 509 विपिन एस0ओ0जी0, 6. हेड कांस्टेबल 432 आरिफ एस0ओ0जी0, 7. कांस्टेबल 941 सचिन एस0ओ0जी0 बदायूँ, 8. कांस्टेबल 1069 सौरभ शुक्ला एस0ओ0जी0 बदायूँ, 9. कांस्टेबल 555 लोकेन्द्र सिंह एस0ओ0जी0 बदायूँ, 10. कांस्टेबल 1134 मनोज कुमार एस0ओ0जी0 बदायूँ 11. कांस्टेबल 1100 अरविन्द कुमार थाना उझानी, 12 कांस्टेबल 1907 अरमान थाना उझानी, 13. कांस्टेबल 1322 कुशकान्त थाना उझानी, 14. 1321 धर्मेन्द्र सिंह थाना उझानी
घोषित इनाम –
- मु.अ.सं. 28/20 धारा 395 IPC थाना नौहझील मथुरा
- मु.अ.सं. 29/20 धारा 395 IPC थाना नौहझील मथुरा
नोट – उपरोक्त दोनों अभियोग में अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी पर ए.डी.जी. आगरा जोन आगरा द्वारा दिनाँक 05.10.20 को एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।