कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चौपा शोभापुर गाँव में गौशाला में गौवंश की मृत्यु पर की बड़ी कार्यवाही।
सचिव और पशुधन प्रसार अधिकारी को किया निलंबित। एडीओ पंचायत बहजोई और प्रधान के विरुद्ध भी की कार्यवाही।
केयर टेकर के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज। कहा विवेचना में अन्य दोषी पाये जाने पर की जाएगी अग्रिम कार्यवाही।
गौशालाओं पर उचित प्रबंधन हेतु बीडीओ और एडीओ पंचायत को ज़िम्मेदार बताते हुए दिये दो टूक निर्देश। कहा लापरवाही मिली तो बीडीओ के ख़िलाफ़ होगी कार्यवाही।
छुट्टा पशुओं की समस्या पर भी की बड़ी कार्यवाही। पवासा गुन्नौर और जुनावाई के बीडीओ का पशुओं को ना पकड़े जाने पर वेतन रोका।
कहा कि शासन के निर्देशों का अनुपालन ज़रूरी। कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस दायित्व में लापरवाही की कोशिश न करे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट