कल जुमा के दिन ज्ञान वापी मस्जिद के तअल्लुक से हाईकोर्ट के फैसले पर मुसलमान सब्र से काम ले और कोई ऐसा काम ना करे जिससे शहर के अमनो अमान को खतरा हो सम्भल से शहर इमाम मौलाना सुलैमान अशरफ हामिदी का बडा बयान आज इकतिदार की खातिर मुलक मे नफरतो का बाजार गर्म किया जा रहा हे

देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है, अदालतों से ना काबिले कुबूल फैसले कराए जा रहे हैं, शहरों में दंगे कराए जा रहे हैं, यह सब 2024 के लिए किया जा रहा है

सम्भल से शाही ईमाम ईद गाह के शहर इमाम मौलाना सुलेमान अशरफ हमीदी का बड़ा बयान आज देश में नफरतों का बाजार गर्म किया जा रहा है, मुसलमानों के खिलाफ नफरत भड़काना, अलग-अलग शहरों में दंगे झगड़े करवाना, अदालतों से ना काबिले कबूल फैसले कराना यह सब 2024 के लिए किया जा रहा है। बतादें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद में एएसआई सर्वे को हरी झंडी मिलने के बाद संभल से शाही ईदगाह के शहर इमाम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है। अदालतों से उन फैसलों को मंजूर कराया जा रहा है। जिसको मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता, आज शहरों में दंगे झगड़े कराए जा रहे हैं मुसलमान के खिलाफ नफरत का बाजार गर्म किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि अदालत का फैसला कोई अंतिम फैसला नहीं है अगर जरूरत पड़ी तो हम उच्च अदालत की ओर भी रुख करेंगे साथ ही उन्होंने देश भर के मुसलमानों से देश में अमन शांति की गुजारिश भी की है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट