सम्भल। अनुष्क सेलिब्रेशन हॉल गौशाला रोड सम्भल चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में श्री मद् भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा में बाल व्यास श्री मृदुलकिशोर जी महाराज ने भरत के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सर्वत्र में ईश्वर के दर्शन हो वही वास्तविक ज्ञान है। इसी क्रम में बाल व्यास जी ने वामन अवतार की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि देवताओं की रक्षा करने के लिए भगवान ने वामन अवतार धारण किया उसी प्रकार नाम, जप, कथा, कीर्तन आदि के द्वारा पवित्र एवं दैवीय गुणों से जो सम्पन्न हो जाता है भगवान उन पर कृपा

अवश्य करते हैं। भक्तजन भजनों के आनंद में डूबे हुए प्रतीत हुए । भागवत कथा कलयुग में मोक्षदायिनी है। अतः ईश्वरीय कृपा पाने के लिए कथा श्रवण सरल मार्ग है। कथा में अभिषेक कुमार गुप्ता, डॉ दुर्गा टंडन, आशा गोस्वामी ,कवि माधव मिश्रा, राजेश सिंह, सुनीता सिंह, कल्पना वार्ष्णेय , कृष्णप्रिया दासी एवं भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी के सदस्य, आदि उपस्थित रहे।