सम्भल । भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत संगठन के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित होकर उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे उसके बाद उन्होंने बिजली समस्या को लेकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जमकर विरोध प्रदर्शन किया भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत संगठन की जिला अध्यक्ष गायत्री यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कैला देवी थाना क्षेत्र के खिरनी गांव स्थित बिजली घर पर हमारे किसानों को बिजली की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है खिरनी बिजली घर से जुड़े किसानों को बिजली का जो शेड्यूल है उसके अनुसार हमारे किसान भाइयों को बिजली नहीं मिल रही है जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है और खिरनी बिजली घर की लाइने जर्जर अवस्था में हैं ।आए दिन कहीं ना कहीं तार टूटते रहते हैं जिसके कारण कई पशुओं की मौत हो चुकी है और कई लोग भी चपेट में आ चुके हैं जिससे लाइन को जोड़ने में काफी टाइम लगता है और फसल को पानी देने में देरी हो जाती है और फसल में नुकसान हो जाता है इस बारे में हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीओ खिरनी बिजलीघर को लिखित में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक एसडीओ ने सुनवाई नहीं की है जिससे सभी किसानों में रोष व्याप्त है इस दौरान जिलाध्यक्ष गायत्री यादव जिला प्रवक्ता मिथिलेश शास्त्री हाशिम भाई वीरपाल विजय सिंह यादव ओम प्रकाश यादव लाला भगतजी रामरहीस आदि रहे मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट