उघैती। थाना क्षेत्र के कस्बा खितौरा में बुधवार को जंगल से भटककर एक दुर्लभ प्रजाति हिरण बस्ती में पहुंच गया। बस्ती में पहुंचने पर गांव के आवारा कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया और उसे बुरी तरीके से जख्मी कर दिया कुत्तों के डर से हिरण गांव से बाहर दलदल में फंस गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने दलाल से रेस्क्यू कर दुर्लभ प्रजाति के हिरण को सुरक्षित निकालकर अपने साथ वन रेंजर्स सहसवान लेकर चली गई।खितौरा गांव के बस्ती में शाम के पांच बजे में जंगल से भटककर एक दुर्लभ प्रजाति हिरण पहुंच गया, जिसे देख कुत्तों ने दौड़ा लिया। ग्रामीणों ने हिरण को देख पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका। कुछ देर बाद मामले की सूचना पर मौके पर वन विभाग के विकेंद्र शर्मा ,अनिल राजपूत,शाशंक चौहान,की टीम पहुंच गई।
रिपोर्ट अकरम मलिक