बदायूं । उपजिलाधिकारी दातागंज पारसनाथ मौर्य के निर्देशन से नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह ने निर्देश दिए कि प्रत्याशी और प्रस्तावक सहित दो ही व्यक्तियों को नामांकन के लिए अंदर आने दिया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, डाटा फीडिंग की स्थिति, काउंटरों की संख्या, रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सहित नामांकन प्रक्रिया में लगाए गए अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति, पेयजल की उपलब्धता आदि के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सामाजिक दूरी एवं मास्क की अनिवार्यता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग होती रहे। डाटा नियमित रूप से अपलोड करते रहें।उन्होंने लोगों से अपील की है कि अच्छे व शान्तिपूर्वक माहौल में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व निर्वाचन को सम्पन्न कराएं। शान्ति व्यवस्था व भाईचारा कायम रखें। किसी भी प्रकार की खुराफात करने वालों से जिला प्रशासन बहुत सख्ती से निपटेगा। साथ ही कलेक्ट्रेट स्थित बचत कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, निर्वाचन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत इस नम्बर पर दर्ज कराई जा सकती है, जिसका टेलीफोन नंo-05832-266979 है। साथ ही समरेर गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों से कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न करें, ड्यूटी को मुस्तैदी से करे।वही
दातागंज विकासखण्ड में नामांकन के अंतिम दिन ग्राम प्रधान पद के लिए सुबह से ही लोगों की लाइन लग गई आज 551 लोगों ने प्रधान पद के लिए आवेदन जमा किए हैं वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 246 लोगों ने नामांकन कराया है पद के लिए 244 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं आने वाले कल परसों की जांच की जाएगी तदोपरांत पता चलेगा कि कौन-कौन से पर्चे वैध पाए गए कितने पर्चे अवैध पाए गए इलाज प्रधानी का चुनाव शुरू होते ही ग्रामों में चहल पहल मच गई है लोग जमकर चरण वंदना कर रहे हैं एवं खाने पीने की पूरी व्यवस्था प्रधान पद के दावेदार एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के दावेदार लोग कर रहे हैं वहीं जिला पंचायत सदस्य के दावेदारों ने भी ग्रामों में दौरा कर अपनी गोटियां बिछाना शुरू कर दी है जिला पंचायत में मुख्य रूप से सपा व भाजपा आमने-सामने होगी।वही पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज बलदेव सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह , वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के साथ दातागंज पुलिस व्यवस्था अच्छे तरीके से संभाली रखी
रिपोर्टर रामू सिंह (म्याऊ)