बदायूं । बिल्सी स्थानीय नगर पालिका परिषद की आज गुरुवार को बोर्ड की बैठक भाजपा विधायक आरके शर्मा और चेयरमेन अनुज वार्ष्णेय की मौजूदगी में आयोजित की गई। जिसमें नगर के विकास के लिए लगभग तेईस करोड़ आय और व्यय का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। विधायक ने बैठक में कहा कि उक्त बजट राशि से बिल्सी नगर का चंहुमुखी विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सरकार में प्रदेश भर में विकास की गंगा बह काफी तेज गति से बह रही है। हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ भी मिल रहा है। चेयरमेन ने कहा कि शीघ्र नगर की प्रमुख जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही नगर में होने वाली जलभराव की समस्या को दूर किया जाएगा। बैठक में प्रभारी ईओ डीके राय, इब्ने हसन, मनोज तोमर, दीपक चौहान, यासीन मलिक, आरके आर्य, पीयूष शाक्य, राजन शर्मा, जीनुस अंसारी, गुड्डू कुरैशी, ओमप्रकाश सागर, महेश बाबू शर्मा, रामसिंह शाक्य, राकेश यादव, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।