सम्भल में डग्गामार वाहन चारों तरफ दौड़ते नजर आ रहे हैं और यातायात पुलिस डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने में फेल होती नजर आ रही है आपको बताते चलें कि यूं तो यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जाता है लेकिन फिर भी जनपद में डग्गामार वाहन भारी संख्या में सड़क पर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं जिससे आम जनता की जेबों पर तो डांका डाला जा ही रहा है साथ ही उससे ज्यादा परिवहन विभाग को भी चूना लगाया जा रहा है यह डग्गामार वाहन जनपद संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौधरी सराय चौराहा और चंदौसी चौराहा असमोली बस अड्डा आदमपुर बस अड्डा मुरादाबाद बस अड्डा और जनपद की तीनों तहसीलों के मुख्य चौराहे पर से यह डग्गामार
वाहन दौड़ लगा रहे हैं और जिले के आला अधिकारी इन मुख्य चौराहे से गुजरते हैं फिर भी देखा अनदेखा करते हुए निकल जाते इसे आप डग्गामार वाहन चालकों की दबंगई कहें या फिर यातायात पुलिस की लापरवाही इतना ही नहीं यह डग्गामार वाहन चालक इतनी तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं कि कई बार इनकी लापरवाही के कारण सड़क हादसे में कई लोगों की जान भी जा
चुकी हैं फिर भी यातायात पुलिस आंख बंद करके बैठी हुई है हमारे संवाददाता ने यातायात प्रभारी अनुज मलिक से बर्जन लेने की कोशिश की गई उन्होंने कहा अभी मैं मीटिंग में हूं कुछ समय बाद में आपको कॉल करता हूं
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट