बदायूँ । बिल्सी थाना क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बाबू खां को गांव खैरी में सुपुर्दे खाक किया गया। हजारों की संख्या में नम आंखों ने अपने जनप्रिय नेता को विदाई दी।
भारतीय किसान यूनियन के मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना सत्यवीर सिंह यादव नंदकिशोर वर्मा सद्दाम हुसैन ठाकुर भारतसिंह राकेश कुमार सिंह सतीश साहू जिला सचिव नूरुद्दीन असलम खान हरचरण लाल वर्मा नरेंद्र सक्सेना वयोवृद्ध रझाझन सिंह रईस अहमद ननकू शैफी तमाम हरी टोपी धारी नेता मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता को 23 जुलाई के लिए गांव के पास एक बाइक सवार ने टक्कर मारी दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने 24 जुलाई को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों और स्टॉफ की लापरवाही के चलते किसान नेता को बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी सोमवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ठाकुर भारत सिंह राकेश सिंह दर्जनों कार्यकर्ताओ ने डीएम बरेली को पत्र दिया उसके बाद उन्होंने सीएमओ को निर्देशित कर किसान नेता बाबू खां के पोस्टमार्टम के कराया गया। भारतीय किसान यूनियन की वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ठाकुर भारत सिंह राकेश सिंह शव को लेकर 3:00 शाम गांव पहुंचे भाकियू के वरिष्ठ नेता द्वारा यूनियन का झंडा शव पर डालकर बाबू खान के लिए अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर कई नेता मौजूद रहे सत्यवीर सिंह यादव भी उझानी से पहुंचे।