सम्भल। सावन का सोमवार भगवान भोलेनाथ को है सर्वाधिक प्रिय शालिनी रस्तोगी श्रावण मास चल रहा है। अनेक भक्त कावड़ लेने आ जा रहे हैं कुछ शिवभक्त उनका स्वागत उत्साहवर्धन कर रहे हैं। जो कुछ भक्त शिव आराधना में अपना समय लगा रहे हैं। जबकि हिंदू जागृति मंच ने अपनी योजना अनुसार प्रत्येक सोमवार को किसी ना किसी शिवालय में पहुंचकर सामूहिक आरती का कार्यक्रम तय किया है। जिसके अनुसार सावन मास के चतुर्थ सोमवार को संभल में मोहल्ला कोट पूर्वी अमरनाथ मंदिर पर पहुंचकर सामूहिक रूप से महाआरती का गायन किया। इस अवसर पर यजमान अंकुर रस्तोगी, शालिनी रस्तोगी के द्वारा रुद्राभिषेक शिव परिवार का पूजन अर्चन कराया।तत्पश्चात सामूहिक रूप से भगवान शिव की आरती का गायन श्रद्धा भक्ति एवं
आस्था के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गगन वार्ष्णेय ने कहा कि भगवान शिव श्रावण मासअत्याधिक प्रिय है।सोमवार का दिन तो भगवान शिव के लिए अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देने वाला माना जाता है। महा आरती में शालिनी रस्तोगी, अंकुर रस्तोगी ,मंजू रावत ,आशा गुप्ता, बबीता भारद्वाज ,सुबोध गुप्ता ,मुकेश रस्तोगी ,श्वेता रस्तोगी, मधु रस्तोगी, सीमा आर्य आदि भक्तगण मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट