उघैती। जर्जर लाइनों को लेकर मुद्दा उठाया था इसी मुद्दे को लेकर आज जेई अशोक कुमार ने लाइनमैन ओं को लगाकर तार बदलने का कार्य शुरू करा दिया है हर रोज तार कट कर जमीन पर गिर जाते थे। कई बार बड़े हादसे भी टल चुके हैं। लगातार ग्रामीण और किसान यूनियन की मांगों को लेकर जर्जर लाइने बदलने के लिए कई बार उच्चअधिकारी और ज्ञापन भी दिया गया था। आज सुबह से ही जर्जर तार बदलने का कार्य शुरू हो गया है। 48 घंटे से क्षेत्र और कस्बा बिजली के लिए तरस रहा है पानी फोन इनवर्टर पूरी तरह से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
व्यापारी ग्रामीण कस्बा वासी लाइट ना आने से आक्रोश में है वैसे तो किसान यूनियन ने समस्या को देखते हुए धरना लगाया था अधिकारियों ने लिखित में 17 घंटे लाइट देने का प्रस्ताव पास किया था लेकिन यह व्यवस्था एक-दो दिन देखने को मिली उसके बाद लगातार एक दो घंटा लाइट देखने को मिल रही है। जिसके बाद 2 दिन से क्षेत्र में और कस्बा में लाइट नहीं आने से त्राहि-त्राहि मच रही है।
रिपोर्ट अकरम मलिक