उघैती। थाना क्षेत्र कस्बा उघैती मैं बदायूं बिजनौर मार्ग के सटीक पंडित जी महाराज के नाम से मंदिर है जिस मंदिर पर लोगों की श्रद्धा बहुत अधिक है दूर-दूर से लोग यहां पर आकर मन्नत मांग कर जाते हैं और मन्नत पूरी होने के बाद भंडारा कराते हैं पूजा पाठ हर समय जारी रहता है इसी को लेकर हर साल की भांति कस्बा वासी मिलकर एक विशाल भंडारा कराते हैं आज सुबह से ही

भंडारे की तैयारी चालू हो गई और विशाल भंडारे के रूप में बदल गया बाबू सिंह प्रधान अमित प्रधान दोनों प्रधान और पूर्व प्रधानों के सहयोग से भंडारा शुरू किया गया पूरे कस्बे के सहयोग से यह भंडारा हर साल होता है। इस्तकार उस्मानी डॉक्टर भूशंकर अनिल गुप्ता रामकुमार रावल पुष्पेंद्र रावल नरेश डीलर रामनिवास चित्तौड़िया उमेश चित्तौड़िया अकरम मलिक आमीन मलिक फखरुद्दीन मलिक प्रदीप गुप्ता हजारों लोगों ने भंडारे कराने में सहयोग दिया सुबह 7:00 से खबर लिखने के वक्त तक भंडारा चलता रहा प्रधान रामकुमार ने बताया कि भंडारा जब तक समाप्त नहीं होगा सभी लोग प्रसाद ग्रहण नहीं कर लेंगे।

रिपोर्ट अकरम मलिक