सम्भल।आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति संभल की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें नमामि गंगे के अंतर्गत गंगा ग्रामों में कार्यों की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं ओडीएफ ग्रामों की प्रगति कम पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिला सीमा के अंदर नदी में तरल और ठोस अपशिष्ट लाने वाले नालों की पहचान और दोहन निगरानी तथा अर्थ गंगा पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्राकृतिक एवं जैविक खेती बढ़ावा देने के बिंदु पर
जिलाधिकारी ने जैविक उत्पाद तैयार करने वाली संस्था को ब्रांड में सुधार करने तथा अपने ब्रांड का अधिक से अधिक प्रचार करने को लेकर निर्देशित किया तथा उन्होंने कहा कि अपने उत्पाद से संबंधित कैनोपी जनपद के प्रमुख चौराहों एवं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर प्रदर्शित किया जाए। ताकि उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।


तथा उन्होंने कहा की डीसी एनआरएलएम एवं परियोजना अधिकारी डूडा से समन्वय स्थापित करते हुए स्वयं सहायता समूह के द्वारा चलाई जा रही कैंटिनों के माध्यम से भी अपने उत्पादों को बढ़ावा दें।
जिलाधिकारी ने संभागीय वन विभाग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नदी के पास पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए। घाटों के रखरखाव के बिंदु पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि घाट के पास पार्किंग व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत कैच द रेन, मेरी माटी मेरा देश, ग्राम वन इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार ,उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी एवं जिला गंगा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट