सम्भल। आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति की अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी ने बिंदुवार प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जिसमें जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी प्रगति में सुधार लाएं और उन्होंने विकासखंड पवांसा, गुन्नौर, असमोली की स्वास्थ्य की आकांक्षात्मक प्रगति रिपोर्ट असंतोषजनक पाए जाने को लेकर कहा की डीजी हेल्थ को अधोहस्ताक्षरी के स्तर से एक पत्र जारी किया जाए। 
 बेसिक शिक्षा विभाग के इंडिकेटरों को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की जिसमें प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 जिलाधिकारी ने सीएम फैलो से डाटा फीडिंग के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त एडीओ पंचायत सहित संबंधित अधिकारी एवं सीएम फैलो सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट