सम्भल। चंदोसी कोतवाली क्षेत्र में जायट्स ग्रुप वुमेन शिखर ने आज आवास विकास के शिवालय पार्क में पौधों रोपण करके मित्रता दिवस मनाया और सभी सदस्यों को पौधों रोपण करने के लिए प्रेरित किया ग्रुप की अध्यक्ष शिखा शर्मा ने बताया कि हमें अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए पौधे जरूर लगना अनिवार्य है हमें स्वस्थ रहने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की आवश्यकता पड़ती है जो हमें पौधों से मिलती है इसलिए हमें समय-समय पर पौधे जरूर लगाना चाहिए और अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलने वाले पौधे जरूर लगाएं ग्रुप के सभी सदस्यों ने इस बात की शपथ थी कि हम अपने जन्मदिन शादी की सालगिरह और ऐसे आने वाले उत्सव पर पौधारोपण अवश्य करेंगे ग्रुप के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नीम अशोक बेलपत्र शमी तुलसी आदि के पौधे लगाए गए बाद में ग्रुप की सदस्य सोनिया गर्ग को नेट की परीक्षा पास करने के उपलक्ष में गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और बाद में सभी ने जलपान किया इस कार्यक्रम में ग्रुप के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे शोभा शर्मा शालिनी शर्मा सुमन सैनी रागिनी सैनी विमलेश सैनी सोनिया गर्ग भगवती मौर्य शीनू शर्मा नीतू रसतौगी अंजू शर्मा मोना शर्मा नीरु सिंह आदि मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट