सहसवान। बताते चलें की पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह हर दिन कुछ ना कुछ नया करने के लिए आतुर रहते हैं और गरीबों की मदद करने का उनके अंदर ऐसा जज्बा पैदा हो गया है कि वह ढूंढ ढूंढ कर गरीब लोगों की मदद करते हैं आपको बता दें सीओ सी पी सिंह करीब डेढ़ साल सहसवान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उनके यहां के कार्यकाल में उन्होंने यहां की जनता के दिलों में वह छाप छोड़ी है कि लोग आज भी उन्हें याद करते नहीं थकते हैं उनके बारे में सभी लोग जानते हैं कि वह कानून का पालन कराने में बहुत सख्त और गरीबों की मदद करने मैं बहुत रहम दिल के नाम जाने जाते हैं सहसवान में रहते हुए चाहे कछला आश्रम में जाकर वहां बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी व बुजुर्गों को कुर्ता पायजामा बांटने का मामला हो चाहे तहसील परिसर में अपने ऑफिस पर गरीब बेबस बेसहारा महिलाओं को साड़ी और गुलाल बांटने का मामला हो चाहे मुस्लिम बुजुर्ग महिला का कैंसर से पीड़ित के इलाज का मसला हो चाहे सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग दंपत्ति का मसला हो एक कमजोर महिला के बच्चों की फीस जमा करने का मसला हो न जाने कितने ऐसे अनेक बुजुर्ग बेसहारा लोगों की मदद करते रहे हैं इसीलिए सहसवान की लोग आज भी उन्हें गरीबों के मसीहा के नाम से जानते हैं और वह आज भी बिल्सी रहते हुए भी सहसवान में गरीबों की मदद आकर करते रहते हैं इसी क्रम में सहसवान में एक सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग दंपत्ति की रात में किसी ने सब्जी बेचने की जगह पर बनी झोपड़ी को गिरा दिया जब सुबह में बुजुर्ग दंपत्ति आए तो उन्होंने देखा उनकी झोपड़ी टूटी पड़ी है और वह बेचारे बैठकर उसे सही करने में लग गए उन्हें सही करते देख पत्रकार तुफैल अहमद ने उनका एक फोटो खींच कर सीओ बिल्सी चंद्रपाल सिंह को भेजा उसे देखकर उन्होंने कहा कि उनसे कहो वह परेशान ना हो मैं दोपहर में आ रहा हूं और वहां से चलकर सहसवान आए और उस बुजुर्ग दंपत्ति के लिए सब्जी बेचने के लिए नई झोपड़ी बनवा कर चले गए बुजुर्ग दंपत्ति ने उनके लिए बहुत दुआएं दी और उन्होंने कहा कि हम ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि एक बार आप फिर से सहसवान में आ जाएं उनके कार्य को देखकर मोहल्ले वासी व नगर के लोग चर्चा करते नजर आए लोगों ने कहा ऐसा अधिकारी जिले में तो क्या मंडल में भी नहीं होगा जो लोगों के घर आकर उनसे पूछ कर उनकी मदद करता हो।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद