सम्भल। हसनपुर मार्ग स्थित प्राचीन कर्बला मस्जिद परिसर में योंमे अशुरा पर हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जां निसार साथियो की याद में मेले का आयोजन किया गया जो मेला सदियों से चला आ रहा है। मेला संयोजक/अध्यक्ष प्राचीन कर्बला एव मुताबल्ली कर्बला वाली मस्जिद समाज सेवी मियां जी इन्तेज़ार हुसैन की देख रेख में कर्बला की प्राचीन मस्जिद वा कुए एव खानका पर हर साल की तरह इस साल भी मियाँ जी द्वारा सावील लगायी गयी तथा कर्बला और मजार पर लंगर लुटाया गया जिसमें जायरीनो, ताजियेदारो, आजादारो, के साथ हज़ारो की संख्या में अकीदतमंदो ने शिरकत की इस दोरान समाज सेवी मियां जी इन्तेज़ार हुसैन ने फरमाया की इमामे हुसैन ने इस्लाम को बचाने के लिए अपनी तथा 72 जां निसार साथियो की कुर्बानी दी थी उनकी शहादत की वज़ह से ही इस्लाम आज दुनिया में कायम रहा है। हमे उनकी शहादत को नहीं भुलाना चाहिए उनकी शहादत पर रंज और ग़म होता हैं। ये सिलसिला 40 दिनों तक बरकरार रहता है। इस मौके पर हज़ारो लोग मौजूद रहे पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे इस आयोजन के समापन पर आयोजक मियाँ जी इंतेजार हुसैन ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
सचिव मेला कमेटी डॉ सलमान खान जिला महामंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सम्भल,सय्यद शान अली जी निवर्तमान जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सम्भल, उपाध्यक्ष जफरुल इस्लाम,गुलजार अंसारी निवर्तमान नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सम्भल, शकील उर रहमान मलिक प्रदेश मंत्री भाजपा नीति प्रचार सेवा संघ, खादिम बाबा जफर, मोह शाहनवाज, मोह शरीक, मोह जीशान, शाहरुख खान, बिलाल सैफी, मोह फहीम, मोह बिलाल, मोह सामी, राहिल खान, आदि लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट