सीएनएन न्यूज भारत ब्यूरो महराजगंज ::भारत -नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा सोनौली में तस्करों के एक समाजवादी पार्टी के नेता के छोटे भाई पर बीती रात को हमला बोलकर उन्हें बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते रात को सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड के नेपाल नोमेंस लैंड से सटे प्लाटिंग में जो इस समय तस्करों के लिए सबसे मुफीद रास्ते के रूप में माना जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान लोहिया वाहिनी के प्रदेश संयुक्त सचिव संजय कनौजिया के भाई रवि कनौजिया जो रात में कहीं से आ रहे थे और तस्करों का दल माल सामान लेकर नेपाल जाने का फिराक में था। तस्करों को उनका टोकना पूछना काफी नागवार लगा और गोलबंद होकर तस्करों ने उन पर हमला बोल दिया। उन्हे बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया। मारपीट की चीख पुकार पर जब तक कुछ लोग पहुंचते तस्करों का दल नेपाल फरार हो गया।
घटना की सूचना जैसे ही सोनौली पुलिस को मिली पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गयी और भीड़ का लाभ लेकर छिप रहे एक तस्कर को दबोच लिया।
घायल सोनौली निवासी रवि कनौजिया के तहरीर पर पुलिस ने 3 व्यक्तियों को नामजद करते हुए तमाम अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत लिया है।
इस संबंध में कोतवाली सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि रवि कनौजिया की तहरीर पर sc-st साहित्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तस्करों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।